मुरैना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संपूर्ण देश में 21 दिनों तक लॉकडाउन की घोषणा की है। बावजूद इसके देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। मुरैना में 1 दंपत्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद एहतियातन मुरैना नगर निगम क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिय गया है।जिला दंडाधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। शुक्रवार रात से ही ये आदेश लागू हो गया है। जिलाधिकारी के आगामी आदेश तक कर्फ्यू जारी रहेगा।
1 दंपत्ति की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के लिए ये कदम उठाया गया है।मुरैना में वैसे तो स्थिति कंट्रोल में है, लेकिन कुछ लोग बेपरवाही से नियमों का उल्लंघन करते देखे जा रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला भी दर्ज किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
मुरैना में 1 दंपत्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई