इटावा| यूपी के इटावा जिले में बुधवार देर शाम कैदियों के बीच बवाल हो गया है. बवाल इतना बढ़ गया था कि मारपीट में डिप्टी जेलर समेत कुछ कैदियों को चोटें भी आईं. घायल कैदियों और डिप्टी जेलर का इलाज जेल में बने अस्पताल में ही चल रहा है| बताया जा रहा है कि यह बवाल कानपुर और आगरा जेल से आए दो कैदियों के बीच हुआ था लेकिन उसके जद में कई अन्य लोग भी आ गए. एक कैदी की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्जी कराया गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही इटावा के एसएसपी आकाश तोमर समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. हालात का जायजा लेने के बाद एसएसपी इटावा का कहना था कि हालात पर नियंत्रण पा लिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है. एसएसपी के मुताबिक अब जेल में हालात सामान्य हैं.