दान-दाताओं ने जिला रेडक्रॉस को दिये 2 लाख रूपये का चेक |
- |
मुरैना |
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये शहर के व्यापारी प्रभुद्ध नागरिक, जनप्रतिनिधि सहयोग करने के लिये लगातार आगे आ रहे है। इसके तहत मंगलवार को कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास को 2 लाख रूपये का चैक मुरैना शहर के लेखराम सिंह परमार, ब्रजेश सिंह परमार, शिव सिंह परमार, और प्रमोद परमार ने दो लाख रूपये का चैक प्रदान किया है। |
दान-दाताओं ने जिला रेडक्रॉस को दिये 2 लाख रूपये का चेक